पवेलियन का एक साल
BACKपवेलियन का एक साल
प’िचमी राजस्थान खेल लेखक संघ के मुख पत्र के प्रका’या’ान को एक साल पूरा हो रहा है। इस एक साल में मुख पत्र ने सभी सदस्यो तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया । मुख पत्र का प्रका’ान एक परीक्षण था। मुख पत्र को सदस्यो के अलावा सरकारी कार्यालयो, पुस्तकालयो, वरिष्ठ पत्रकारो और खेल संघो को भी प्रेषित किया जाना चाहिए परन्तु संसाधनो के अभाव में इस साल ऐसा संभव नहीं हो पाया। ऐसा किये बिना मुा प्त्र अपने उद्धे’य में काम्याब नहीं हो सकता। इसलिए सभी सदस्स्यो से अनुरोध है कि सुझाव प्रेषित करे कि आग्रे पवेलियन का प्रका’ान जारी रखा जावे अथवा नहीं ? आपके सुझावो पर ही पवेलियन के चालू रखने अथवा नहीं रखने के बारे में निर्णय लिया जायेगा। आप अपने विचार अध्यक्ष को प्रेरिूषत कर सकते है।