वार्षिक समारोह 29 अगस्त को
BACK
वार्षिक समारोह 29 अगस्त को
प’िचमी राजस्थान खेल लेखक संघ को वार्षिक समारोह 29 अगस्त 2008 को आयोजित किया जायेगा। इस सबंध में शीघ्र ही तैयारियों के सिलसिले में बैठको का आयोजन किया जायेगा। इसलिए सभी सदस्यो से अनुरोध किया जाता है कि इस सबंध में शीघ्र अध्यक्ष महोदय से संपर्क करे। कार्यक्रम की तैयारियों के संबध में अपने विचारो और प्रस्तावो के साथ बैठको में उपस्थित होवे। संस्था के अध्यक्ष मनोज व्यास के अनुसार इस सबंध में शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन किया जायेगा।