pavalion

संस्था के अन्य समाचार

BACK
संस्था के अन्य समाचार

आत्माराम भाटी द्वारा संचालन
गत त्रैमास में संस्था के उपाध्यक्ष आत्माराम भाटी ने नगर में कई कार्यक्रमांे का सफल संचालन किया। आत्माराम ने साहित्यक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संचालन किया

संजय पुरोहित दैनिक भास्कर के समर कैंप में फेकल्टी   के तौर पर आमंत्रित
संस्था के प्रवक्ता और लेखक संजय पुरोहित को गत दिनो दैनिकभास्कर द्वारा आयोजित समर कैंप में फेकल्टी के तौर पर आमंत्रित किया गया। संजय ने एंकरिंग के गुर प्रतिभागियो को सिखाये। उनके द्वारा प्र’िाक्षित प्रतिभागियो ने इस समर के समापन अवसर पर एकरिंग भी की। 
स्थापना दिवस पर मनीष सम्मानित
बीकानेर स्थापना दिवस पर रावबीकाजी संस्थान द्वारा संस्था के महासचिव मनीष कुमार जो’ाी को खेल लेखन में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 
मधुसुदन का शानदार प्रदर्’ा
नसंस्था के संस्थापक स्व. श्री झंवरलाल व्यास के सुपुत्र एवं संस्था के सदस्य ने मार्च 08 में जोधपुर में आयोजित प्रथम सिविल सेवा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर संभाग की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्’ान किया। मधुसुदन को सेमिफाईनल में मैन  आफ द मैच पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। बीकानेर संभाग की टीम में संस्था के मनीष कुमार जो’ाी भी सदस्य थे। मधुसुदन के प्रयासो से प्रतियोगिता में बीकानेर संभाग चैम्पियन बना।
 
Today, there have been 2 visitors (2 hits) on this page!
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free